चीन के एक शख्स ने 10 बोतल बीयर पी ली। लेकिन उसके बाद क्या हुआ, उसका अंदाज़ा आप भी नहीं लगा सकते.
दरअसल, यह शख्स 10 बोतल बीयर पीने के बाद सो गया। वह इतना नशे में था कि 18 घंटे तक सोता रहा। इतनी देर तक सोने की वजह से उसकी पेशाब रुकी रही.
जब ये शख्स सोकर उठा तो उसके पेट के आसपास भयंकर दर्द उठा.आनन-फानन में इसे अस्तपताल ले जाया गया, जहां मूत्राशय के फटने की पुष्टि हुई.
रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यक्ति का नाम हू है। उसकी उम्र 40 साल है। ये बीयर पकर नशे में धुत 18 घंटे के लिए सो गया था. जब ये नींद से जगा तो उसके पेट के हिस्से में भयंकर दर्द हुआ.
ये देखकर उसके आसपास के लोग बहुत घबरा गए. दर्द इतना ज्यादा तेज था कि हू सीधे लेट भी नहीं पा रहा था.
उसे जल्दी ही उसे झेजियांग प्रांत के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टर्स ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि उसका मूत्राशय फट गया है.
डॉक्टर ने बताया कि उसका मूत्राशय तीन हिस्सों में फट चुका था. डॉक्टरों ने जल्दी से ऑपरेशन की तैयारी की. जिसके बाद अब हू की हालत स्थिर बताई जा रही है.