PM Modi Twitter Account: पिछले दिनों दुनियाभर की मशहूर कई हस्तियों के टि्वटर अकाउंट (Twitter account) हैक कर बिटक्वॉइन की मांग करने की खबर आई थी. अब हैकर्स ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के के ट्विटर अकाउंट को कुछ देर के लिए हैक कर लिया है। उनका यह अकाउंट उनकी निजी वेबसाइट narendramodi_in से लिंक था। उनके इस अकाउंट पर लगभग 25 लाख फॉलोवर्स हैं। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने बिटक्वॉइन की मांग की थी।
रिलीफ फंड में बिटक्वॉइन की मांग की –
हैकर्स ने ट्वीट करते हुए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में क्रिप्टो करंसी के जरिए दान देने की बात कही थी। हालांकि, बाद में अकाउंट को साइबर सुरक्षा ने रिकवर कर लिया ।पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट पर पर एक मैसेज में लिखा गया कि “मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें”. पीएम के ट्विटर हैंडल पर करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए. सारे ट्वीट में पैसे डोनेट करने की मांग की गई थी ।
एक और ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है।